scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमखेलवेस्टइंडीज अपने खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी लीग में खेलने से नहीं रोक सकता : सैमी

वेस्टइंडीज अपने खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी लीग में खेलने से नहीं रोक सकता : सैमी

Text Size:

एडीलेड, 31 अक्टूबर (भाषा) पूर्व कप्तान डेरेन सैमी ने कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को दुनिया भर में विभिन्न फ्रेंचाइजी लीग में खेलने से नहीं रोक सकता क्योंकि वह उन्हें वित्तीय सुरक्षा नहीं मुहैया कराता।

वेस्टइंडीज की टीम यहां खेले जा रहे टी20 विश्व कप के सुपर 12 के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी। टीम के गिरते स्तर पर बात करते हुए सैमी की आंखें इस दर्द को बयां करती हैं।

दो टी20 विश्व कप दिलाने वाले कप्तान सैमी का इससे हताश और नाराज होना लाजमी है। वह बहुत स्पष्ट हैं कि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) की तरह वेस्टइंडीज बोर्ड अपने खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी लीग में भाग लेने से नहीं रोक सकता।

उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘‘भारत मजबूत है क्योंकि वे अपने खिलाड़ियों को कह सकता है कि आप कहीं और नहीं खेल सकते। आपको समझना होगा कि उनके पास पैसा है, इसलिये वे उन्हें रोक सकते हैं। ’’

सैमी ने कहा, ‘‘भारत में ए सूची के अनुबंधित खिलाड़ी एक साल में शायद 10 लाख डॉलर (सात करोड़ से ज्यादा की मैच फीस और टीवी अधिकार राशि) कमाते हैं जबकि वेस्टइंडीज ए सूची के खिलाड़ी की कमाई 150,000 डॉलर (करीब 1.2 करोड़ रूपये) है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें काफी अंतर है और निश्चित रूप से इस भुगतान में (असमानता) का बड़ा अंतर हमेशा दिखेगा। छोटे बोर्ड के लिये खिलाड़ियों को अपने साथ बनाये रखना बहुत मुश्किल है जबकि उन्हें कहीं और अच्छी राशि मिल रही हो। ’’

सैमी ने कहा, ‘‘अब वो दिन चले गये जब आप किक्रेट के प्रति लगाव के लिये खेलते थे। यह लगाव आपको सुपरमार्केट से भाजी-तरकारी नहीं खरीदवा सकता। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments