scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमखेलफिंच का अर्धशतक, आस्ट्रेलिया ने बनाये पांच विकेट पर 179 रन

फिंच का अर्धशतक, आस्ट्रेलिया ने बनाये पांच विकेट पर 179 रन

Text Size:

ब्रिसबेन, 31 अक्टूबर (भाषा) कप्तान आरोन फिंच की 44 गेंद में 63 रन की अर्धशतकीय पारी से आस्ट्रेलिया ने धीमी शुरूआत से उबरते हुए सोमवार को यहां टी20 विश्व कप के महत्वपूर्ण मैच में आयरलैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 179 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया।

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद आस्ट्रेलिया ने तीसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (03) का विकेट गंवा दिया था जिसके बाद फिंच ने तेज बल्लेबाजी की और 38 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। आस्ट्रेलियाई कप्तान का आठ पारियों में यह पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक है।

फिंच ने मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर 70 रन की भागीदारी निभायी जो महज 36 गेंद में बनी। स्टोइनिस ने 25 गेंद में 35 रन का योगदान दिया।

लेकिन फिंच 17वें ओवर में आयरलैंड के तेज गेंदबाज बैरी मैकार्थी (29 रन देकर तीन विकेट) का तीसरा शिकार बने जिससे गत चैम्पियन टीम ‘डेथ ओवरों’ में उम्मीद के मुताबिक रन नहीं जुटा सकी।

बायें हाथ के स्पिनर जॉर्ज डॉकरेल (चार ओवर में 24 रन) ने 18वें ओवर में महज तीन रन दिये जबकि बायें हाथ के तेज गेंदबाज जोश लिटिल (21 रन देकर दो विकेट) ने भी अच्छी गेंदबाजी की और 19वें ओवर में स्टोइनिस को आउट कर महज चार रन दिये।

मैकार्थी ने फिंच के अलावा वॉर्नर और मिशेल मार्श (28 रन) के विकेट झटके।

पर अंतिम ओवर में टिम डेविड ने दो चौके जड़कर 10 गेंद में नाबाद 15 रन बनाकर स्कोर बढ़ाने में मदद की।

सेमीफाइनल की उम्मीद जीवंत रखने के लिये बड़ी जीत हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरी मौजूदा चैम्पियन ने सतर्क शुरूआत की, पर वॉर्नर फिर सस्ते में पवेलियन लौट गये।

मैकार्थी की शार्ट गेंद पर यह स्टार सलामी बल्लेबाज शार्ट फाइन लेग पर कैच देकर आउट हुआ जिससे टी20 विश्व कप में इस आस्ट्रेलियाई का लचर प्रदर्शन जारी रहा।

बायें हाथ के बल्लेबाज वॉर्नर ने अभी तक टी20 विश्व कप के तीन मैचों में 5, 11 और 3 रन बनाये हैं।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments