scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमदेशअर्थजगतकिंग चार्ल्स तृतीय ने दिवाली पर हिंदुजा बंधुओं को भेजा संदेश

किंग चार्ल्स तृतीय ने दिवाली पर हिंदुजा बंधुओं को भेजा संदेश

Text Size:

लंदन, 30 अक्टूबर (भाषा) ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय ने भारतीय मूल के अरबपति उद्यमी हिंदुजा बंधुओं को दिवाली के अवसर पर विशेष संदेश भेजकर सभी आस्थाओं एवं समुदायों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है।

महाराजा चार्ल्स का यह संदेश उनके प्रमुख निजी सचिव सर क्लाइव एल्डर्टन ने हिंदुजा परिवार की तरफ से बुधवार को आयोजित दिवाली जश्न के दौरान दिया। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की 300 से अधिक हस्तियां शामिल हुईं।

हिंदुजा समूह के सह-चेयरमैन गोपीचंद हिंदुजा ने मेहमानों का स्वागत करते हुए उन्हें दिवाली के त्योहार की महत्ता से अवगत कराया।

इस मौके पर उन्होंने अपने बड़े भाई जी पी हिंदुजा की कमी का उल्लेख किया जिनकी तबियत ठीक नहीं है। हालांकि उनके दो छोटे भाई प्रकाश और अशोक हिंदुजा इस कार्यक्रम में मौजूद थे।

इस कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल और पार्श्व गायिका कनिका कपूर भी शामिल हुए।

भाषा प्रेम

प्रेम मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments