अमरावती (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के अमरावती में एक जर्जर इमारत के गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. घटना अमरावती के प्रभात टॉकीज सिनेमा क्षेत्र में हुई. अधिकारियों ने कहा, ‘दो मंजिला इमारत गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई. इमारत पहले से ही जर्जर हालत में थी.’
घालय शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बचाव और राहत कार्य हो पूरा कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है.
इससे पहले जून में मुंबई के कुर्ला में चार मंजिला इमारत गिरने से 19 लोगों की मौत हो गई थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुर्ला इमारत ढहने की घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मृतकों को 2 लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की.
इससे पहले, शिवसेना के बागी विधायक मंगेश कुडलकर ने घटना में जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया और घोषणा की कि मृतक के परिवार को प्रत्येक को 5 लाख रुपये दिए जाएंगे जबकि घायलों को एक लाख रुपये दिए जाएंगे.
वहीं बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अतिरिक्त आयुक्त अश्विनी भिड़े ने कहा कि ढह गई इमारत जीर्ण-शीर्ण थी, 2013 से पहले इसकी मरम्मत के लिए नोटिस दिए गए थे, और फिर इसके विध्वंस के लिए.
मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी कुर्ला का दौरा किया और कहा कि बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के नोटिस पर ऐसी संपत्ति खाली कर दी जानी चाहिए थी.
ठाकरे ने कहा, ‘जब भी बीएमसी नोटिस जारी करे, (इमारतें) खुद खाली कर देनी चाहिए..अन्यथा, ऐसी घटनाएं होती हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं. अब इस पर कार्रवाई करना महत्वपूर्ण है.’
यह भी पढ़ें: YouTube यूपीएससी छात्रों के लिए नया मुखर्जी नगर बना, इंफ्लूएंसर होते हैं