नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) बीटीएस की प्रबंधन एजेंसी बिगहिट ने रविवार को कहा कि सदस्य जिन के नवीनतम गीत ‘द एस्ट्रोनॉट’ से संबंधित सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं।
बीटीएस की यह घोषणा दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में ‘हैलोवीन’ के दौरान भीड़ के एक संकरी गली में घुसने के प्रयास से मची भगदड़ में कुचलकर कम से कम 151 लोगों की मौत के बाद आई है। मरने वालों में ज्यादातर किशोर और 20 वर्ष की आयु के लोग थे।
महामारी शुरू होने और सभाओं के आयोजन पर सख्त नियम लागू होने के बाद से दक्षिण कोरिया के सबसे बड़े आउटडोर ‘हैलोवीन’ उत्सव के लिए अनुमानित एक लाख के करीब लोग इटावन में एकत्र हुए थे।
बिगहिट म्यूजिक ने मध्य सियोल में भगदड़ का उल्लेख किये बगैर कहा कि कंपनी अपने प्रशंसकों को भविष्य में अगले कार्यक्रम के बारे में सूचित करेगी।
एजेंसी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि 30-31 अक्टूबर के लिए निर्धारित कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। हम आपको बाद में एक सूचना के माध्यम से कार्यक्रम के बारे में फिर से सूचित करेंगे। हम प्रशंसकों से इसे समझने की अपेक्षा करते हैं। धन्यवाद।’’
कोरियाई मनोरंजन पोर्टल ‘सूम्पी’ के अनुसार, प्रसारक ‘एसबीएस’ ने अपने साप्ताहिक संगीत कार्यक्रम ‘‘इंकिगायो’’ के प्रीमियर को भी रद्द कर दिया।
चैनल ने एक बयान में कहा, ‘‘आज, 30 अक्टूबर, ‘इंकिगायो’ (एपिसोड 1160) प्रसारित नहीं होगा। तदनुसार, आपको सूचित किया जाता है कि लाइव प्रसारण के लिए आज की प्री-रिकॉर्डिंग और प्रशंसकों का प्रवेश भी रद्द कर दिया गया है।’’
भाषा
फाल्गुनी सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.