scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशअर्थजगतफ्यूचर एंटरप्राइजेज सितंबर में 126.13 करोड़ रुपये के मूलधन के भुगतान में चूकी

फ्यूचर एंटरप्राइजेज सितंबर में 126.13 करोड़ रुपये के मूलधन के भुगतान में चूकी

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर(भाषा) फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एफईएल) ने सितंबर में एकबारगी पुनर्गठन योजना (ओटीआर) के तहत गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के 98.35 करोड़ रुपये के भुगतान और बैंकों को देय 27.78 करोड़ रुपये समेत कुल 126.13 करोड़ रुपये के मूलधन के भुगतान में चूक की है।

कोविड से प्रभावित कंपनियों के लिए शुरू की गई ओटीआर योजना में एफईएल अपने बैंकों के गठजोड़ तथा ऋणदाताओं के साथ अक्टूबर, 2020 में शामिल हुई थी।

कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि 126.13 करोड़ रुपये के मूलधन का भुगतान 30 सितंबर, 2022 तक किया जाना था। यह राशि विभिन्न बैंकों और लेनदारों को देय थी, ये सभी ओटीआर योजना का हिस्सा हैं।

फ्यूचर एंटरप्राइजेज ने कहा, ‘‘कंपनी बैंकों और लेनदारों के प्रति अपने दायित्वों को पूरा करने में असमर्थ रही।’’

एफईएल 12 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों (एनसीडी) के कुल 98.35 करोड़ रुपये के मूलधन का भुगतान भी समयसीमा के भीतर नहीं कर पाई। इन एनसीडी की कूपन दर 9.25 प्रतिशत से 10.50 प्रतिशत के बीच है।

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments