scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशअर्थजगतबंगाल ने आरबीआई से 10,000 करोड़ रुपये का ऋण मांगकर उधार सीमा लांघीः शुभेंदु

बंगाल ने आरबीआई से 10,000 करोड़ रुपये का ऋण मांगकर उधार सीमा लांघीः शुभेंदु

Text Size:

कोलकाता, 28 अक्टूबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को यह दावा किया कि राज्य सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक से 10,000 करोड़ रुपये का ऋण मांगकर राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन (एफआरबीएम) कानून के तहत ”अपनी उधार सीमा का उल्लंघन” किया है।

नंदीग्राम से भाजपा विधायक अधिकारी ने ट्विटर पर यह आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल ने आरबीआई से 10,000 करोड़ रुपये का कर्ज देने का अनुरोध किया है। दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से राज्य पहले ही अपनी उधारी सीमा को पार कर चुका है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह चिंताजनक है कि बंगाल पर लगभग छह लाख करोड़ रुपये का कर्ज है।

उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्रालय से आग्रह किया कि पश्चिम बंगाल को अपनी भूमि नीति में संशोधन कर आंतरिक राजस्व जुटाने की सलाह दी जाए।

पश्चिम बंगाल की वित्त राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य ने अधिकारी के आरोपों को नकारते हुए कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को बंगाल का बकाया देना चाहिए।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments