scorecardresearch
Wednesday, 9 July, 2025
होमदेशउषा वीरेंद्र कुमार का निधन

उषा वीरेंद्र कुमार का निधन

Text Size:

कोझीकोड (केरल), 28 अक्टूबर (भाषा) पूर्व केंद्रीय मंत्री और केरल की समाजवादी राजनीति की प्रमुख हस्ती दिवंगत एमपी वीरेंद्र कुमार की पत्नी उषा वीरेंद्र कुमार का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 82 साल की थीं।

उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

बेलगावी की रहने वालीं उषा की 1958 में वीरेंद्र कुमार से शादी हुई थी।

उनके परिवार में उनके पुत्र और पूर्व राज्यसभा सदस्य एमवी श्रेयम्स कुमार और तीन बेटियां हैं।

एमवी श्रेयम्स कुमार समाचार पत्र मातृभूमि के प्रबंध निदेशक और प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) बोर्ड में निदेशक हैं।

वीरेंद्र कुमार भी पीटीआई बोर्ड में निदेशक रहे थे।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने उषा वीरेंद्र कुमार के निधन पर शोक जताया है।

भाषा अविनाश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments