scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशअर्थजगतमोंडलेज इंडिया का शुद्ध लाभ 2021-22 में 2.3 प्रतिशत घटकर 978 करोड़ रुपये रहा

मोंडलेज इंडिया का शुद्ध लाभ 2021-22 में 2.3 प्रतिशत घटकर 978 करोड़ रुपये रहा

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (दिल्ली) कंफेक्शनरी उत्पाद बनाने वाली दिग्गज कंपनी मोंडलेज इंडिया फूड्स का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 में 2.33 प्रतिशत घटकर 977.91 करोड़ रुपये रहा जबकि उसकी परिचालन आय 15.89 प्रतिशत बढ़कर 9,242.05 करोड़ रुपये हो गई।

कारोबारी आसूचना मंच टॉफलर के वित्तीय आंकड़ों से यह जानकारी प्राप्त हुई। मोंडलेज इंडिया फूड्स के पास कैडबरी डेयरी मिल्क, 5 स्टार और जेम्स जैसे लोकप्रिय ब्रांड हैं।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 में 1,001.34 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था और उसकी आय 7,974.61 करोड़ रुपये रही थी।

प्राप्त सूचना के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 में उसकी कुल आय 15.64 प्रतिशत बढ़कर 9,296.02 करोड़ रुपये हो गई। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 8,038.10 करोड़ रुपये थी।

इस दौरान अन्य आय से मोंडेलेज इंडिया फूड्स का राजस्व 14.99 प्रतिशत घटकर 53.97 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष में इसका कुल खर्च 7,970.77 करोड़ रुपये था।

भाषा

रिया प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments