scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशअर्थजगतबंधन बैंक को बीती तिमाही में 209.30 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

बंधन बैंक को बीती तिमाही में 209.30 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) निजी क्षेत्र के बंधन बैंक ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 209.30 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है।

बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी और बताया कि फंसे हुए कर्ज में कमी के कारण लाभ हुआ है।

बंधन बैंक को पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 3,008.60 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

वहीं, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक की कुल आय 8.5 प्रतिशत बढ़कर 2,669.4 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2021-22 की समान तिमाही में यह 2,459.9 करोड़ रुपये थी।

बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (जीएनपीए) 30 सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में घटकर 7.19 प्रतिशत रह गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 10.8 प्रतिशत था।

इसके अलावा आलोच्य तिमाही में बैंक का शुद्ध एनपीए भी सुधरकर 1.86 प्रतिशत हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3.04 प्रतिशत था।

भाषा

रिया जतिन

जतिन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments