scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशअर्थजगतउत्तर प्रदेश में एपी मोलर-मर्स्क के नये गोदाम का संचालन पूरी तरह महिलाएं करेंगी

उत्तर प्रदेश में एपी मोलर-मर्स्क के नये गोदाम का संचालन पूरी तरह महिलाएं करेंगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) एकीकृत कंटेनर लॉजिस्टिक कंपनी एपी मोलर-मर्स्क ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने उत्तर प्रदेश के दादरी में अपना नया गोदाम तैयार किया है, जिसका संचालन पूरी तरह महिलाएं करेंगी।

इस गोदाम की महिला कर्मचारियों की संख्या 84 है, और इन्हें आसपास के गांवों से काम पर रखा गया है। यह एक लाख वर्ग फुट का गोदाम कंपनी के कंटेनर फ्रेट स्टेशन (सीएफएस) परिसर के भीतर स्थित है।

मर्स्क दक्षिण एशिया के प्रबंध निदेशक विकास अग्रवाल ने कहा, ‘‘देशभर में अपने गोदामों का विस्तार करते हुए हम पारंपरिक रूप से पुरुष-प्रधान क्षेत्र में महिलाओं के लिए अवसर पैदा करना चाहते थे। 2021 की जनगणना के अनुसार, दादरी में कुल आबादी के मुकाबले सिर्फ छह प्रतिशत कामकाजी महिलाएं हैं।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी ने इस स्थिति को बदलने के लिए काम करने का फैसला किया।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments