scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशअर्थजगतसेल की जीईएम पर कुल खरीदारी 10,000 करोड़ रुपये के पार

सेल की जीईएम पर कुल खरीदारी 10,000 करोड़ रुपये के पार

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लि. (सेल) ने सरकारी खरीद पोर्टल सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) पर अबतक कुल 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की खरीदारी कर चुकी है।

सेल ने बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि वह इस आंकड़े को पार करने वाला पहला केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम (सीपीएसई) है।

बयान में कहा गया कि सेल ने जीईएम पोर्टल की पहुच बढ़ाने के लिए इसकी विभिन्न कार्यक्षमताओं को बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई है।

सेल ने जीईएम पोर्टल में वित्त वर्ष 2018-19 में 2.7 करोड़ रुपये की खरीदारी के साथ एक छोटी सी शुरुआत की थी, जो इस साल 10,000 करोड़ रुपये के कुल मूल्य को पार कर चुकी है।

सेल ने पिछले वित्त वर्ष में कुल 4,614 करोड़ रुपये की खरीदारी की। कंपनी चालू वित्त वर्ष में अभी तक कुल 5,250 करोड़ रुपये से अधिक की खरीदारी कर चुकी है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments