scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशअर्थजगतआईआईएलएल फाइनेंस का दूसरी तिमाही का मुनाफा 36 प्रतिशत बढ़कर 397 करोड़ रुपये

आईआईएलएल फाइनेंस का दूसरी तिमाही का मुनाफा 36 प्रतिशत बढ़कर 397 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) आईआईएफएल फाइनेंस का चालू वित्त वर्ष (2022-23) की सितंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 36 प्रतिशत बढ़कर 397 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 292 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसकी कुल आय भी आलोच्य अवधि में 1,713.37 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,051.44 करोड़ रुपये हो गयी।

कंपनी की एकीकृत विवरण में चार अनुषंगियों… आईआईएफएल होम फाइनेंस, आईआईएचएफएल सेल्स लिमिटेड, आईआईएफएल समस्त फाइनेंस और आईआईएफएल ओपन फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड के परिणाम शामिल हैं।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments