scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशअपराधUP के कन्नौज में रेप के बाद सरकारी गेस्ट हाउस के पीछे छोड़ी गई खून से लथपथ 13 साल की बच्ची

UP के कन्नौज में रेप के बाद सरकारी गेस्ट हाउस के पीछे छोड़ी गई खून से लथपथ 13 साल की बच्ची

खून से लथपथ बच्ची द्वारा इस घटना को देख रहे लोगों से मदद की गुहार लगाने की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इस क्लिप में कई लोगों को वीडियो बनाने में व्यस्त दिखाया गया है, जबकि वह बच्ची सहायता के लिए कराह रही थी.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में रविवार को 13 साल की एक मुस्लिम लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया और फिर उसे घायल करके एक सरकारी अतिथि भवन (गेस्ट हाउस) के पीछे छोड़ दिया गया.

खून से लथपथ इस बच्ची द्वारा इस घटना को देख रहे लोगों से मदद की गुहार लगाने के वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गए हैं. इस वीडियो में पीड़ित बच्ची को तमाशबीनों से मदद लेने की कोशिश में अपनी उंगलियों को इशारा करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. इसी क्लिप में कई लोगों को वीडियो बनाने में व्यस्त दिखाया गया है, जबकि पीड़िता अपनी मदद के लिए कराह रही थी.

एक अन्य क्लिप में, एक पुलिस अधिकारी उस बच्ची को गोद में उठाये हुए ले जाते दिखाई दे रहा है. फिलहाल, वह कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती हैं. सूत्रों के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी पीड़िता की जान पहचान का है. सूत्रों ने यह भी बताया कि आरोपी ने लड़की के सिर पर एक ईंट से वार किया था.

सूत्र ने कहा, ‘यह मार्मिक घटना पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के बाहर एक टूटी हुई दीवार के पीछे के एक सुनसान इलाके में हुई. इस नाबालिग को घटना स्थल से करीब 800 मीटर दूर स्थित अपने घर के पास आरोपी के साथ टहलते हुए भी देखा गया था.‘

कन्नौज के पुलिस अधीक्षक (सुपरिनटेंडेंट ऑफ पुलिस-एसपी) कुंवर अनुपम सिंह ने दिप्रिंट से बात करते हुए कहा कि रविवार दोपहर इस नाबालिग के लापता होने की एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी और उसी शाम उसे घायल अवस्था में पाया गया.

लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इस मामले में प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ओफ्फेंसेस एक्ट (पोक्सो) और आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत लगाए गए आरोप प्राथमिकी में जोड़े गए हैं.

एसपी ने कहा, ‘यह नाबालिग बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी उसे एक पुलिस अधिकारी द्वारा नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और बाद में उसे कानपुर के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. वह अब ठीक हो रही है और उसकी हालत पहले से बेहतर है.’

दिप्रिंट के साथ बातचीत में एसपी ने अब वायरल हो चुके वीडियो की सत्यता की भी पुष्टि की.

अधिकारी ने कहा, ‘(पीड़िता के) परिवार ने पुलिस को सूचित किया था कि बच्ची बाजार जाने के लिए बाहर निकलने के बाद से लापता हो गई थी और फिर वापस नहीं लौटी. रविवार शाम वह घायल अवस्था में मिली. परिवार का कहना है कि उन्हें संदेह है कि किसी ने उसका यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की थी और उसके विरोध करने पर आरोपी ने उसे घायल कर दिया.‘

सूत्रों के मुताबिक आरोपी को इस इलाके के कई सीसीटीवी फुटेज में नाबालिग के साथ घूमते देखा गया है.

एसपी ने कहा, ‘सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण से पता चलता है कि आरोपी नाबालिग बच्ची को जानता है. उन्हें एक साथ घूमते और आपस में बात करते देखा गया है. वह पास के इलाके का ही रहने वाला है.‘

अधिकारी ने कहा कि फिलहाल आरोपी की पहचान इस वजह से छिपाई गई है, क्योंकि उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है. इन अधिकारी ने कहा, ‘मामले में आगे की जांच जारी है. आरोपी का पता लगाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं.’


यह भी पढे़ं: NIA ने मूसेवाला की करीबी और पंजाबी गायिका अफसाना खान को किया तलब, गैंगस्टर लिंक की होगी छान-बीन


 

share & View comments