scorecardresearch
Saturday, 24 January, 2026
होमखेललीजैंड हैं कोहली, उनकी आलोचना हैरान करने वाली थी : ब्रेट ली

लीजैंड हैं कोहली, उनकी आलोचना हैरान करने वाली थी : ब्रेट ली

Text Size:

मेलबर्न, 24 अक्टूबर ( भाषा ) आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि लंबे समय तक विराट कोहली के बल्ले को खामोश रख पाना संभव नहीं है और उन्होंने विराट के खराब फॉर्म को लेकर आलोचना पर भी हैरानी जताई ।

ली ने कहा कि कोहली जैसे लीजैंड के बल्ले को लंबे समय तक चुप नहीं रखा जा सकता ।

कोहली ने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 82 रन बनाकर भारत को चार विकेट से जीत दिलाई ।

ली ने पीटीआई से बातचीत में कहा ,‘‘ मुझे हैरानी होती है जब कोहली जैसे कद्दावर बल्लेबाज की आलोचना की जाती है । उनकी आलोचना करने वालों ने उनका रिकॉर्ड और तीनों प्रारूपों में उनका प्रदर्शन नहीं देखा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ कई बार आप शतक या अर्धशतक नहीं बना पाते । पेशेवर खेल में यह चलता है । मैं इतना जानता हूं कि कोहली खेल का लीजैंड है और ऐसे खिलाड़ी लंबे समय तक खामोश नहीं रहते ।’’

उन्होंने यह भी कहा कि जसप्रीत बुमराह की कमी भारत को खल रही है लेकिन कहा कि मोहम्मद शमी उनका अच्छा विकल्प है ।

ली ने कहा ,‘‘ उन्हें बुमराह की जरूरत थी । भारत को अगर टूर्नामेंट जीतना है तो आखिरी पांच ओवर में अच्छी गेंदबाजी करनी होगी । डैथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करने वाली टीम ही जीतेगी ।’’

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments