scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशतमिलनाडु में प्रक्षेपण स्थल के लिए भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है: इसरो प्रमुख

तमिलनाडु में प्रक्षेपण स्थल के लिए भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है: इसरो प्रमुख

Text Size:

श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश), 23 अक्टूबर (भाषा) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रमुख एस सोमनाथ ने रविवार को कहा कि तमिलनाडु में प्रस्तावित रॉकेट प्रक्षेपण स्थल के लिए जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है, जहां एक प्रक्षेपण पैड स्थापित किया जाएगा।

सोमनाथ ने कहा कि अंतरिक्ष एजेंसी वर्तमान में यहां से लगभग 650 किलोमीटर दूर थूथुकुडी जिले के कुलशेखरपट्टनम में भूमि समेकन करने की प्रक्रिया में है।

उन्होंने एलवीएम3-एम2/वनवेब इंडिया-1 मिशन रॉकेट के तहत 36 उपग्रहों के सफल प्रक्षेपण के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, ‘दूसरा प्रक्षेपण स्थल कुलशेखरपट्टनम (तमिलनाडु में) में है, हमने पहले ही जमीन का अधिग्रहण कर लिया है। वर्तमान में, हम यह सुनिश्चित करने के लिए जमीन का समेकन कर रहे हैं कि यह सब हमारी चारदीवारी के भीतर हो।’

इसरो प्रमुख ने कहा, ‘प्रक्षेपण पैड के लिए डिजाइन तैयार है। सुरक्षा के लिहाज से एक बार जब जमीन हमारे नियंत्रण में आ जाएगी, तो हम निर्माण शुरू कर देंगे।’

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पूरी निर्माण गतिविधि दो साल में होने की उम्मीद है।

चंद्रयान-3 चंद्र मिशन के बारे में, सोमनाथ ने कहा कि अंतरिक्ष एजेंसी जून-जुलाई 2023 तक अवसर देख रही है।

छत्तीस उपग्रहों के सफल प्रक्षेपण के साथ संवाददाता सम्मेलन में माहौल खुशी से लबरेज नजर आया। इसरो वैज्ञानिकों और नेटवर्क एक्सेस एसोसिएटेड लिमिटेड (वनवेब) लिमिटेड के सदस्यों के लिए यह दोहरी प्रसन्नता थी, क्योंकि 23 अक्टूबर को भारती एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल का जन्मदिन होता है।

भारती एंटरप्राइजेज वनवेब लिमिटेड के प्रमुख निवेशकों और शेयरधारकों में से एक है।

प्रक्षेपण का साक्षी बनने के लिए शनिवार को अंतरिक्ष केंद्र पहुंचे मित्तल ने प्रक्षेपण पैड, एलवीएम3-एम2 रॉकेट को देखने में कुछ समय लगाया और सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा में सोमनाथ के साथ अपनी तस्वीरें भी लीं।

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर भारती एयरटेल के आधिकारिक एकाउंट पर उनके हवाले से कहा गया, ‘शार (श्रीहरिकोटा) में आने को लेकर उत्साहित हूं। भारत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण, मेरे लिए गर्व का दिन और वनवेब के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण मिशन।’

रविवार के मिशन की सफलता पर टिप्पणी करते हुए मित्तल, जो वनवेब के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं, ने कहा, ‘आज का प्रक्षेपण वनवेब के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।’

उन्होंने कहा, ‘भारत से हमारे प्रक्षेपण कार्यक्रम का यह नया चरण हमें न केवल हमारी वैश्विक कवरेज को बढ़ाने के लिए, बल्कि भारत और दक्षिण एशिया में कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए एक कदम और करीब लेकर आया है, खासकर उन समुदायों के लिए जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।’

भाषा नेत्रपाल नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments