scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमसमाज-संस्कृतिदीवाली पर होगी इन फिल्मों में महा-टक्कर

दीवाली पर होगी इन फिल्मों में महा-टक्कर

इस दीवाली पर कई बड़ी फिल्मों के बीच बड़ी टक्कर होने जा रही है. इनमें से पहली है ‘राम सेतु’ जिसे ‘तेरे बिन लादेन’ व ‘परमाणु’ जैसी फिल्में बना चुके अभिषेक शर्मा ने निर्देशित किया है.

Text Size:

ईद, दीवाली, क्रिसमस, 15 अगस्त जैसे चंद ही मौके तो होते हैं जब बड़े बजट की फिल्में आकर दर्शकों को लुभाने और ढेर सारा माल कमाने की चाहत रखती हैं. वरना साल के 52 शुक्रवारों में से आधे तो किसी न किसी मजबूरी का शिकार होकर सूखे ही रह जाते हैं.

कभी कड़ाके की सर्दी, कभी घनघोर गर्मी या बारिश, कभी स्कूल-कॉलेज की परीक्षाएं, कभी रमजान का महीना, कभी दशहरे के बाद वाले दो हफ्ते, कभी क्रिकेट मैच, कभी चुनाव जैसी अड़चनें आकर फिल्मी कारोबार की राह में रोड़े अटकाती रहती हैं. ऐसे में इन ‘गर्म मौकों’ पर ही फिल्म वालों की निगाहें रहती हैं और यही कारण है कि दीवाली हो, ईद या क्रिसमस, फिल्मों के कारोबारी काफी पहले से अपनी फिल्मों को इन मौकों पर लाने के लिए कमर कस लेते हैं. और इस साल तो दीवाली का मौका इसलिए भी ‘हॉट’ है क्योंकि बीते दो साल कोरोना की तपिश ने ले लिए थे.

क्यों है दीवाली ‘हॉट स्पॉट’

दरअसल अपने देश में दीवाली के मौके पर लगभग हर तरह के रोजगार और नौकरी में अच्छी कमाई, बोनस आदि प्राप्त होते हैं.

ऐसे में हर आदमी सेलिब्रेशन के मूड में होता है और उसके पास खर्च करने के लिए अतिरिक्त पैसा भी होता है. दशहरे और दीवाली के बीच के बीस दिनों को फिल्मी कारोबार के लिहाज से काफी सूखा माना जाता है क्योंकि दशहरे के बाद जहां अधिकांश लोग दीपावली की तैयारियों, साफ-सफाई, खरीदारी, उपहारों के लेन-देन और अपने काम-धंधों में आदि में व्यस्त हो जाते हैं.

ऐसे में फिल्में देखने वाले दर्शकों की तादाद काफी कम हो जाती है और इसीलिए जब दिवाली आती है तो बीते कई दिनों से दबी हुई मनोरंजन की भूख टिकट-खिड़की पर भड़ास बन कर निकलती है.

फिर दीवाली के मौके पर तीन-चार दिन की छुट्टी होने से भी माहौल फिल्मों के पक्ष में ही बनता है.’ यही कारण है कि अक्सर दिवाली के मौके पर एक साथ दो-तीन बड़ी फिल्में भी रिलीज कर दी जाती हैं जबकि आमतौर पर फिल्म वाले दो बड़ी फिल्मों को टकराने से बचते हैं.


यह भी पढ़ें: अंग्रेजी बेशक हटाओ लेकिन भारतीय भाषाओं को समर्थ भी बनाओ


शुरू से ही ‘हॉट’ रही है दीवाली

सच तो यह है कि ईद और क्रिसमस के मौके पिछले एक-डेढ़ दशक से ‘हॉट स्पॉट’ की श्रेणी में आए हैं, वहीं दीवाली वाला हफ्ता तो हमेशा से ही फिल्मवालों के लिए साल का सबसे कमाऊ पूत साबित होता रहा है.

‘बाजीगर’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘राजा हिन्दुस्तानी’, ‘दिल तो पागल है’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘मिशन कश्मीर’, ‘मोहब्बतें’ जैसी हिट फिल्में दीवाली के ही मौके पर रिलीज हुई थीं. सिर्फ इक्कीसवीं सदी की बात करें तो ‘वीर जारा’, ‘एतराज’, ‘गरम मसाला’, ‘डॉन’, ‘ओम शांति ओम’, ‘गोलमाल रिर्ट्न्स’, ‘फैशन’, ‘ऑल द बैस्ट’, ‘गोलमाल 3’, ‘रा.वन’, ‘जब तक है जान’, ‘सन ऑफ सरदार’, ‘कृष 3’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘शिवाय’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’, ‘गोलमाल अगेन’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’, ‘सूर्यवंशी’ जैसी फिल्में दिवाली के मौके पर आकर कामयाबी पा चुकी हैं. और तो और ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ व ‘हाऊसफुल 4’ जैसी बेहद खराब फिल्में भी दिवाली पर आने की वजह से अपनी हैसियत से ज्यादा कमाई कर गई थीं.

गर्म लोहे पर चोट

आमतौर पर अपने यहां फिल्में शुक्रवार को रिलीज की जाती हैं लेकिन दीवाली के मौके को भुनाने के लिए अक्सर फिल्म निर्माताओं-वितरकों ने अपनी फिल्मों को शुक्रवार से पहले भी रिलीज किया है.

2008 में दीवाली 28 अक्तूबर, मंगलवार को थी. अगर फिल्मों को उनके तय दिन यानी शुक्रवार को लाया जाता तो दिवाली के खुमार का फायदा नहीं मिल पाता सो नई फिल्मों को दो दिन पहले बुधवार को ही रिलीज कर दिया गया और इस दिन आईं ‘गोलमाल रिटर्न्स’ व ‘फैशन’, दोनों ने ही सफलता पाई.

इसी तरह से 2005 में भी दीवाली मंगलवार को थी और नई फिल्में (‘गरम मसाला’, ‘क्योंकि’, ‘शादी नं.1’) बुधवार को ही आ गईं.

लगभग हर साल ऐसा होता आया है. 2018 में दिवाली 7 नवंबर बुधवार को थी और पहले यशराज ने इसी दिन ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ को लाने का ऐलान भी किया था.

लेकिन यह भी देखा गया है कि दिवाली के दिन शाम और रात के शो अक्सर खाली चले जाते हैं. फिर सिनेमाघर वालों को भी दिवाली का त्योहार मनाने के लिए घर जाने की जल्दी होती है इसलिए ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ को दिवाली से अगले दिन लेकिन शुक्रवार से एक दिन पहले रिलीज किया गया.

और इस साल तो हद ही होगी क्योंकि दिवाली 24 अक्टूबर यानी सोमवार को है और इस साल की दोनों नई फिल्में 25 अक्टूबर यानी मंगलवार को सप्ताह के बीचोंबीच रिलीज की जा रही हैं.

इस दीवाली पर महा-टक्कर

इस दीवाली पर कई बड़ी फिल्मों के बीच बड़ी टक्कर होने जा रही है. इनमें से पहली है ‘राम सेतु’ जिसे ‘तेरे बिन लादेन’ व ‘परमाणु’ जैसी फिल्में बना चुके अभिषेक शर्मा ने निर्देशित किया है.

अक्षय कुमार इस फिल्म में एक आर्कियोलॉजिस्ट बने हैं जिसे न सिर्फ यह साबित करना है कि रामेश्वरम से श्रीलंका तक बिछे पत्थर असल में राम सेतु के हैं बल्कि इस संरचना को बचाना भी है.

उधर इंद्र कुमार की ‘थैंक गॉड’ अजय देवगन व सिद्धार्थ मल्होत्रा वाली एक हल्की-फुल्की मनोरंजक फिल्म है जिसमें यमलोक पहुंचे एक युवक के कर्मों का हिसाब-किताब देखा जा रहा है.

ये दोनों ही फिल्में परिवार सहित फिल्में देखने वाले दर्शकों के फ्लेवर की हैं क्योंकि दीवाली के अवसर पर लोग अक्सर फैमिली के साथ समय बिताना पसंद करते हैं.

इनके अलावा मराठी में बनी अभिजीत देशपांडे की ‘हर हर महादेव’ हिन्दी समेत कई भाषाओं में आ रही है जिसके ट्रेलर ने भी दर्शकों को उत्साहित किया है.

इनमें से कौन-सी फिल्म किस पर भारी पड़ेगी और कौन, कितना बिजनेस करेगी, यह जल्द ही सामने होगा. बस, इतनी बात याद रखने लायक है कि अच्छी फिल्म चाहे जब भी रिलीज हो उसे दर्शकों का प्यार मिलता ही है पर अगर कोई अच्छी फिल्म किसी ‘गर्म’ मौके पर सही तरह से रिलीज की जाए तो फिर उसे उम्दा ओपनिंग लेने और लंबी पारी खेलने से कोई नहीं रोक सकता.

(दीपक दुआ 1993 से फिल्म समीक्षक व पत्रकार हैं. विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज पोर्टल आदि के लिए सिनेमा व पर्यटन पर नियमित लिखने वाले दीपक ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ के सदस्य हैं और रेडियो व टी.वी. से भी जुड़े हुए हैं. व्यक्त विचार निजी हैं)


यह भी पढ़ें: क्या अक्टूबर में ही दीवाली से कम होगा वायु प्रदूषण, पिछले 5 साल के आंकड़ों का जवाब है ‘नहीं’


share & View comments