scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशदिल्ली सरकार ने प्रदूषण मुक्त दिवाली को अभियान शुरू किया, 51 हजार दिये जलाये

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण मुक्त दिवाली को अभियान शुरू किया, 51 हजार दिये जलाये

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली सरकार ने प्रदूषण मुक्त दिवाली के लिए अपने अभियान की शुरुआत के मौके पर शुक्रवार को यहां कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में 51,000 दीये जलाये।

दिल्ली सरकार ने सितंबर में एक जनवरी तक सभी प्रकार के पटाखों के उत्पादन, बिक्री और उपयोग पर फिर से पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था, जिसका पालन वह पिछले दो वर्षों से कर रही है।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा था कि दिल्ली में दिवाली पर पटाखे फोड़ने पर छह महीने तक की जेल और 200 रुपये का जुर्माना लगेगा।

उन्होंने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों के उत्पादन, भंडारण और बिक्री पर विस्फोटक अधिनियम की धारा 9बी के तहत 5,000 रुपये तक का जुर्माना और तीन साल की जेल हो सकती है।

प्रतिबंध को लागू करने के लिए कुल 408 टीमों का गठन किया गया है। दिल्ली पुलिस ने सहायक आयुक्तों के तहत 210 टीमों का गठन किया है, जबकि राजस्व विभाग ने 165 टीमों का गठन किया है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी ने 33 टीमों का गठन किया है।

कम तापमान और हवा की गति जैसे प्रतिकूल मौसम संबंधी कारकों के कारण दिल्ली और पड़ोसी क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता अक्टूबर में खराब होने लगती है।

पटाखों से निकलने वाले धुएं और पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने से हवा की गुणवत्ता और खराब हो जाती है।

भाषा अमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments