scorecardresearch
Wednesday, 21 January, 2026
होमखेलटी20 विश्व कप के लिये भारत की दृष्टिबाधित टीम की घोषणा

टी20 विश्व कप के लिये भारत की दृष्टिबाधित टीम की घोषणा

Text Size:

बेंगलुरू, 21 अक्टूबर (भाषा) दृष्टिबाधित क्रिकेटरों के लिये तीसरे टी20 विश्व कप के आयोजकों ने शुक्रवार को 17 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की और युवराज सिंह इस चैम्पियनशिप के ब्रांड दूत होंगे।

यह विश्व कप भारत में छह से 17 दिसंबर तक खेला जायेगा। इसमें अन्य प्रतिभागी देश नेपाल, बांग्लादेश, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका हैं।

आई अजय कुमार रेड्डी भारतीय टीम की अगुआई करेंगे जबकि वेंकटेश्वर राव डुन्ना (दोनों आंध्र प्रदेश के) को उप कप्तान बनाया गया।

टूर्नामेंट का शुरूआती मैच गत चैम्पियन भारत और नेपाल के बीच छह दिसंबर को फरीदाबाद में खेला जायेगा।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने कहा कि वह टूर्नामेंट के ब्रांड दूत बनकर काफी रोमांचित हैं और उन्होंने सभी से इस पहल का समर्थन करने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं दृष्टिबाधित क्रिकेटरों के क्रिकेट के प्रति जुनून और जज्बे को सलाम करता हूं। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments