scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमराजनीतिBJP से हाथ मिलाने के किशोर के दावे पर भड़के नीतीश कहा-'जो मन में आता है, बोलता रहता है.’

BJP से हाथ मिलाने के किशोर के दावे पर भड़के नीतीश कहा-‘जो मन में आता है, बोलता रहता है.’

गौरतलब है कि राजनीतिक रणनीतिकार किशोर ने गुरुवार को दावा किया था कि कुमार ‘अभी भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संपर्क में हैं और अगर परिस्थितियां बनती हैं तो वह फिर पार्टी के साथ गठबंधन कर सकते हैं.’

Text Size:

नई दिल्ली:उसके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर के उस दावे को नकार दिया जिसमे, उन्होंने नीतीश कुमार के सबंध भाजपा के साथ होने का दावा किया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब शुक्रवार को मीडिया ने प्रशांत किशोर से जुड़ा सवाल किया तो उन्होंने आग्रह किया कि उनके सामने प्रशांत किशोर के बारे में नहीं पूछा जाए. नितीश कुमार ने कहा कि ‘जो मन में आता है, बोलता रहता है.’

गौरतलब है कि राजनीतिक रणनीतिकार किशोर ने गुरुवार को दावा किया था कि कुमार ‘अभी भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संपर्क में हैं और अगर परिस्थितियां बनती हैं तो वह फिर पार्टी के साथ गठबंधन कर सकते हैं.’

किशोर के इस दावे पर पत्रकारों के सवाल के जवाब में नीतीश ने कहा, ‘मैं इस पर क्या कहूं. उसके जो मन में आता है, बोलता रहता है. सभी को पता है कि वह किस पार्टी के लिए काम करता रहता है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘वह अपने प्रचार के लिए बोलते रहते हैं..हमें फर्क नहीं पड़ता है. वह युवा हैं’.

गौरतलब है कि किशोर ने बुधवार को कहा था कि जदयू (जनता दल यूनाइटेड) के सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के माध्यम से नीतीश कुमार अभी भी भाजपा के संपर्क में बने हुए हैं.

वहीं, किशोर ने पश्चिम चंपारण में बुधवार को जनसभा में आरोप लगाया था, ‘भाजपा के साथ संबंध तोड़ने के बाद नीतीश कुमार को हरिवंश से पद छोड़ने को कहना चाहिए था. अगर वह पद पर बने रहने की जिद कर रहे थे तो उन्हें जदयू से निकाला जा सकता था. लेकिन नीतीश कुमार भविष्य के लिए यह विकल्प खुला रखे हुए हैं.’

किशोर तीन सप्ताह लंबी ‘पदयात्रा’ के दौरान पश्चिम चंपारण में थे.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘वह जो भी बोलना चाहता है, बोलने दीजिए. हमारा उससे कोई मतलब नहीं है. वह मेरे साथ काम करता था. लेकिन मैंने जिन लोगों की इज्जत की है उन्होंने मेरे साथ कितना दुर्व्यवहार किया है, ये तो आपको पता ही है ना.’

खुद को उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बताकर बिहार के पुलिस प्रमुख (पुलिस महानिदेशक) को कॉल करके शराब व्यापार के मामले में आरोपी निलंबित आईपीएस अधिकारी से साथ नरमी बरतने को कहने वाले ठग के संबंध में सवाल करने पर नीतीश कुमार ने कहा, ‘पुलिस ने मामले में फरार चल रहे आईपीएस अधिकारी के अलावा अन्य सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. डीजीपी ने समय रहते मामले का खुलासा कर लिया था.’

राज्य पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने ठग अभिषेक अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में गुरुवार को जेल भेज दिया गया. अग्रवाल को धोखाधड़ी, दूसरे का वेश धरने, सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने और साइबर अपराध के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

बिहार में अति पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सीटों के साथ निकाय चुनाव होने के संबंध में पटना उच्च न्यायालय के फैसले से जुड़े सवालों पर मुख्यमंत्री कुमार ने कहा, ‘बिहार देश का पहला राज्य है जिसने अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए सीटें आरक्षित की हैं. हम पटना उच्च न्यायालय के इस फैसले का स्वागत करते हैं और जल्दी ही (चुनावी) प्रक्रिया शुरू करेंगे.’


यह भी पढ़े: बिहार: सत्ता में और अधिक हिस्सेदारी चाहते हैं जदयू-राजद के सहयोगी दल


share & View comments