श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा का हाइब्रिड आतंकी मारा गया. शोपियां में ग्रेनेड फटने से दो मजदूरों की मौत के बाद गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.
कश्मीर जोन पुलिस ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘गिरफ्तार हाइब्रिड आतंकवादी के खुलासे के आधार पर और पुलिस व सुरक्षा बलों की सिलसिलेवार छापेमारी के दौरान शोपियां के नौगाम में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एक और संपर्क स्थापित किया गया, जिसमें हाइब्रिड आतंकवादी इमरान बशीर गनी एक अन्य आतंकवादी की तरफ से की गई गोलीबारी में मारा गया.’
#Incriminating materials, arms & ammunition has been recovered from the hideout/site of contact. Search still going on. Further details shall follow. (2/2)@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) October 18, 2022
पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से अपराध में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद की गई है, जिसमें हथियार और गोला-बारूद शामिल हैं. पुलिस ने कहा, ‘छापेमारी अब भी जारी है.’
गौरतलब है कि शोपियां के हरमैन में मंगलवार तड़के हुए ग्रेनेड हमले में उत्तर प्रदेश के कन्नौज इलाके के दो मजदूरों की मौत हो गई थी. पुलिस ने घटना में शामिल होने के आरोप में गनी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया था.
#Terrorists lobbed hand grenade in Harmen #Shopian in which two labourers from UP namely Monish Kumar & Ram Sagar, both residents of Kanooj, UP got injured. They were shifted to hospital where they succumbed. Area cordoned off.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) October 17, 2022
‘हाइब्रिड आतंकवादी’ वे लोग होते हैं, जो इस तरह के आत्मघाती हमले करने के बाद अक्सर सामान्य जीवन में वापस लौट जाते हैं.
यह भी पढ़ें: ‘चालू खाता घाटा, विश्व स्तर पर बढ़ती खाद्य कमी’- मोदी सरकार ने रबी फसलों के लिए क्यों बढ़ाया MSP