scorecardresearch
Thursday, 6 February, 2025
होमखेलवेड ने वुड को बाधा पहुंचाने की बात स्वीकारी पर कहा, जानबूझकर नहीं किया

वेड ने वुड को बाधा पहुंचाने की बात स्वीकारी पर कहा, जानबूझकर नहीं किया

Text Size:

मेलबर्न, 18 अक्टूबर (भाषा) ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने पिछले हफ्ते पर्थ में पहले टी20 के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को क्षेत्ररक्षण में बाधा पहुंचाने की बात स्वीकार की और कहा कि अगर विरोधी टीम अपील करती तो वह खुशी से मैदान से बाहर चले जाते।

बाएं हाथ के बल्लेबाज वेड ने गेंद को हवा में खेला और फिर अपने हाथ खोल दिए जिससे कि वुड अपनी ही गेंद पर कैच नहीं लपक पाएं या रन आउट नहीं कर पाएं।

वेड ने कुछ भी गलत करने से इनकार किया लेकिन बाद में स्वीकार किया कि उन्होंने जब रीप्ले देखा तो उन्हें अपनी गलती समझ आई।

‘क्रिकेट.कॉम.एयू’ के ‘द अनप्लेयेबल पोडकास्ट’ ने वेड के हवाले से कहा, ‘‘जब मैंने मैच के बाद इसे देखा तो काफी बुरा लग रहा था। यह इस तरह की चीज थी जो काफी तेजी से हो जाती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जब मैं मैदान से जा रहा था तो (टीम के साथी) केन रिचर्डसन ने कहा, ‘तुमने असल में उसे धक्का दिया’। मैं हैरान था। मैंने कहा, ‘नहीं मैंने ऐसा नहीं किया।’ और फिर मैंने रीप्ले देखा और मुझे लगा कि हां, मैंने ऐसा किया।’’

वेड ने कहा, ‘‘शुरुआत में मुझे नहीं पता था कि गेंद बल्ले से लगी है या नहीं। यह मेरे सिर में लगी, मैं रन के लिए दौड़ पड़ा, डेवी (डेविड वार्नर) ने मुझे वापस भेज दिया, मैं पलटा और मैंने प्वाइंट पर खड़े खिलाड़ी को भागकर आते हुए देखा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद मुझे नहीं पता कि मैं रन आउट होने वाला था या गेंद कहां थी। सारी चीजें इसी तरह हुईं।

इंग्लैंड की टीम ने अपील नहीं की लेकिन वेड ने कहा कि अगर वे ऐसा करते तो वह विरोध नहीं करते।

भाषा सुधीर मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments