scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशतीर्थयात्रियों को केदारनाथ ले जा रहे हेलीकॉप्टर क्रैश में 6 लोगों की मौत, CM धामी ने दिए जांच के आदेश

तीर्थयात्रियों को केदारनाथ ले जा रहे हेलीकॉप्टर क्रैश में 6 लोगों की मौत, CM धामी ने दिए जांच के आदेश

धामी ने कहा कि राहत और बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं. इस दुखद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तराखंड के फाटा में मंगलवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 6 लोगों की मृत्यु हो गई. मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव अभिनव कुमार ने यह जानकारी दी. इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है.

हेलीकॉप्टर फाटा से केदारनाथ तीर्थयात्रियों को ले जा रहा था, जिस दौरान वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. राहत एवं बचाव कार्य के लिए प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

वहीं राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसके लेकर ट्वीट किया है, ‘केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. इस दुखद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर दुर्घटना से दुखी हूं. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.’

अमित शाह ने ट्वीट किया है, ‘केदारनाथ में श्रद्धालुओं को ले जा रहे हेलिकॉप्टर के क्रैश की घटना बहुत दुःखद है. इस दुर्घटना में जान गवाने वाले सभी लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ. ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें.’


 

यह भी पढ़ें: ‘महाराष्ट्रियन कल्चर’ या हार का डर, अंधेरी (ईस्ट) उपचुनाव से पीछे क्यों हटी बीजेपी


 

share & View comments