सेंटेंडर (स्पेन), 17 अक्टूबर (भाषा) भारत ने बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर मिश्रित टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप के ग्रुप बी के अपने पहले मैच में सोमवार को यहां आइसलैंड को 5-0 से करारी शिकस्त दी।
समरवीर और राधिका शर्मा की मिश्रित युगल जोड़ी ने इरिकुर तुमी ब्रीम और हरफनहिल्डुर एडा इंगवार्सडॉटिर को 21-9, 21-15 से हराकर शुरुआत की।
भरत राघव ने पुरुष एकल में गेब्रियल इंगी हेलगसन को 21-9, 21-10 से जबकि उन्नति हुड्डा ने महिला एकल मैच में लिलजा बू को 21-6 21-7 से पराजित करके भारत को 3-0 से अजेय बढ़त दिला दी।
पुरुष युगल में अर्श मोहम्मद और अभिनव ठाकुर ने गुडमुंदूर एडम गिग्जा और हेलगासन को 21-10, 21-11 से हराया।
इशरानी बरुआ और देविका सिहाग की महिला युगल जोड़ी ने लिलजा बू और इंगवार्सडॉटिर पर 21-11, 21-5 से आसान जीत दर्ज की।
भारत मंगलवार को अपने दूसरे ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।
भाषा पंत सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.