कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया कारगर और ऐतिहासिक है. भारतीय राजनीति में आंतरिक-दलीय लोकतंत्र एक ऐसा मूल्य है, जिसका मतभेदों के दौरान भी पालन किया जाना चाहिए. बदलाव की चुनौती अब आई है. गांधी वंश को इस आधार पर आंका जाएगा कि क्या पार्टी अध्यक्ष सच में सशक्त है या एक दिखावटी चेहरा है.
इमरान खान ने उपचुनाव में जीत एक मुद्दे को उजागर करती है, शरीफ को पाकिस्तान की समस्या दूर करनी चाहिए
इमरान खान की नाटकीय उप-चुनाव जीत से पता चलता है कि पाकिस्तान की सेना का आशीर्वाद एक कमजोर पीडीएम सरकार की मदद नहीं कर सकता है. इमरान द्वारा जीती गई सात में से छह सीटों से इस्तीफा देना होगा, लेकिन उन्होंने बिंदु उठाया है. शहबाज शरीफ सरकार को अर्थव्यवस्था और शासन पर ध्यान देना चाहिए, न कि इमरान को सत्ता से दूर रखने की साजिश पर.