नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर ( भाषा ) भारत और सउदी अरब 2027 एशियाई कप फुटबॉल की मेजबानी अधिकारों के लिये दौड़ में है जबकि बाकी तीन दावेदारों ने अपने नाम वापिस ले लिये हैं ।
भारत अगर कामयाब रहता है तो देश में पहली बार एएफसी का कोई टूर्नामेंट होगा । सउदी अरब को तीन बार उपमहाद्वीपीय खिताब मिला है लेकिन उसने मेजबानी कभी नहीं की ।
ईरान ने कुछ दिन पहले ही अपनी दावेदारी वापिस ले ली थी जबकि उजबेकिस्तान ने दिसंबर 2020 में नाम वापिस लिया । कतर में अगला एएफसी एशियाई कप होना है तो उसने 2027 की मेजबानी की दावेदारी वापिस ले ली ।
एएफसी ने एक बयान में कहा ,‘‘ एएफसी कार्यकारी समिति ने एएफसी एशियाई कप 2027 के प्रस्तावों पर चर्चा की । अंतिम दो दावेदार अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ और सउदी अरब फुटबॉल महासंघ बचे हैं ।’’
मेजबान पर फैसला फरवरी में होने वाली एएफसी कांग्रेस में लिया जायेगा ।
भारत 2023 में होने वाले एएफसी एशियाई कप की मेजबानी की दौड़ में भी था लेकिन अक्टूबर 2018 में नाम वापिस ले लिया । पुरूषों के अंडर 17 विश्व कप की 2017 में कामयाब मेजबानी के बाद भारत अंडर 17 महिला विश्व कप की मेजबानी कर रहा है ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.