नई दिल्ली: आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है और वह पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय पहुंचे हैं.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, ‘8 दिसंबर को गुजरात के नतीजे आयेंगे. ये लोग तब तक मनीष को जेल में रखेंगे. ताकि मनीष गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए न जा पायें.’
वहीं आप के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है किृ रुके न जो, झुके न जो, दबे न जो, मिटे न जो हम वो इंक़लाब हैं, ज़ुल्म का जवाब हैं हर शहीद, हर गरीब का हमीं तो ख्वाब हैं रुके न जो…
जेल के ताले टूटेंगे
मनीष सिसोदिया छूटेंगे#ModiArrestsManishSisodia https://t.co/FfVln8iULN— AAP (@AamAadmiParty) October 17, 2022
Delhi Deputy CM and AAP leader Manish Sisodia reaches CBI headquarters for questioning in the excise policy case. pic.twitter.com/QTAP8vE3kO
— ANI (@ANI) October 17, 2022
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी प्रवक्ता के बयान को साझा करते हुए लिखा है, ‘हमारे नेता कोई भ्रष्टाचारी नहीं जो मुंह छुपाकर CBI जाएं. हर कार्यकर्ता को मनीष सिसोदिया पर गर्व है. ये आज़ादी की दूसरी लड़ाई है. हम हर क़ुर्बानी के लिए तैयार हैं.’
इस मामले में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, ‘आज जिस प्रकार से मनीष सिसोदिया एक खुली कार में अपने समर्थकों के साथ नारे लगाते हुए निकले हैं, ऐसा लग रहा है कि मानों कोई किला फतह कर वापस आ रहा है. ये कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि ये जश्ने भ्रष्टचार है.’
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, ‘भगत सिंह ने देश की आज़ादी के लिए क़ुर्बानी दी है. अंग्रेज़ झूठे मुक़दमों में फंसा कर उन्हें यातनाएं देते थे. आज लोगों को मनीष सिसोदिया पर गर्व है. वो क़फ़न बांध कर आज़ादी की दूसरी लड़ाई में मनीष जी के साथ क़ुर्बानी देने को तैयार हैं.’
भारद्वाज ने कहा कि हमारा मानना है, जब तक गुजरात चुनाव हैं तब तक बीजेपी की सीबीआई और ईडी मनीष सिसोदिया को जेल में रखेगी. 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आने पर उन्हें छोड़ा जाएगा.
गौरतलब है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पिछले साल नवंबर में नई शराब नीति लागू किया था. इस पर बड़ा विवाद हुआ था. इसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इस नीति में अनियमितताओं को लेकर CBI जांच की सिफारिश कर दी थी. इस मामले में सीबीआई ने पिछले दिनों मनीष सिसोदियो के आवास पर छापे भी मारे थे.
यह भी पढ़ें: कौन हैं गहलोत खेमे को चुनौती देने वाली कांग्रेस की जाट चेहरा दिव्या मदेरणा, जिसने की राजे की तारीफ