scorecardresearch
Thursday, 6 February, 2025
होमखेलगोल्फर अभिजीत ने बढ़त बनायी, भुल्लर दूसरे स्थान पर

गोल्फर अभिजीत ने बढ़त बनायी, भुल्लर दूसरे स्थान पर

Text Size:

चंडीगढ़, 15 अक्टूबर (भाषा) घरेलू हालात का फायदा उठाते हुए चंडीगढ़ के गोल्फर अभिजीत सिंह चढ्ढा ने यहां जीव मिल्खा सिंह आमंत्रण टूर्नामेंट में दिन का सर्वश्रेष्ठ सात अंडर 65 का कार्ड खेला जिससे उनकी कुल बढ़त 11 अंडर 133 हो गयी है।

गगनजीत भुल्लर ने 1.5 करोड़ रूपये की पुरस्कार राशि के टूर्नामेंट के पांचवें सत्र के दूसरे दिन सर्वश्रेष्ठ कार्ड के मामले में अभिजीत की बराबरी की। पर वह 36 होल में 10 अंडर 134 के कुल स्कोर से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।

बीती रात शीर्ष पर चल रहे स्थानीय खिलाड़ी करणदीप कोच्चर (70) नौ अंडर 135 के कुल स्कोर से तीसरे जबकि पूर्व चैम्पियन एस चिक्कारंगप्पा (71) आठ अंडर 136 के कुल स्कोर से चौथे स्थान पर थे।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments