scorecardresearch
Wednesday, 5 February, 2025
होमखेलएफआईएच नेशन्स कप में कौशल सुधारने का मौका मिलेगा: नेहा गोयल

एफआईएच नेशन्स कप में कौशल सुधारने का मौका मिलेगा: नेहा गोयल

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) भारतीय महिला हॉकी टीम की मध्य पंक्ति की खिलाड़ी नेहा गोयल का मानना है कि आगामी एफआईएच (अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ) महिला नेशन्स कप से उन्हें मैच के दौरान अपने कौशल को सुधारने का अच्छा मौका मिलेगा।

नेशन्स कप का आयोजन 11 से 17 दिसंबर तक स्पेन के वालेंसिया में होगा।

नेहा ने ‘हॉकी इंडिया से जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ एफआईएच हॉकी महिला नेशन्स कप 2022 हमें कुछ अच्छी टीमों के साथ खेलने का मौका मिलेगा। इससे हमें मैदान पर प्रतिस्पर्धी समय बिताने का मौका मिलेगा। हम हाल के वर्षों में लगातार बड़ी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और स्पेन में हमारा लक्ष्य और बेहतर प्रदर्शन करना है। ’’

तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान और फिर बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार प्रतिस्पर्धी प्रदर्शन कर रही है।

नेशन्स कप में भारतीय टीम कनाडा, जापान और दक्षिण अफ्रीका के साथ पूल बी में है। पूल ए में आयरलैंड, मेजबान स्पेन, इटली और दक्षिण कोरिया की टीमें है।

नेहा ने कहा, ‘‘हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते। हर टीम किसी ना किसी मामले में बहुत खतरनाक होती है। हमें अपनी सर्वश्रेष्ठ हॉकी खेलनी होगी ताकि टीम अंतिम दौर में पहुंच सके। हर मैच एक नया दिन होता है और पिछले नतीजों का वर्तमान पर कोई असर नहीं पड़ेगा।’’

भारत अपने अभियान की शुरुआत कनाडा के खिलाफ करेगा। टीम इसके बाद जापान और फिर दक्षिण अफ्रीका की चुनौती का सामना करेगी।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments