scorecardresearch
Wednesday, 5 February, 2025
होमखेलकोचर, चिक्करंगप्पा को संयुक्त बढ़त

कोचर, चिक्करंगप्पा को संयुक्त बढ़त

Text Size:

चंडीगढ़, 13 अक्टूबर (भाषा) पूर्व चैम्पियन करनदीप कोचर और एस चिक्करंगप्पा ने गुरुवार को यहां पहले दौर में सात अंडर 65 का कार्ड खेला और जीव मिल्खा सिंह आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त बढ़त बनाई।

स्थानीय खिलाड़ी और 2020 के चैंपियन कोचर ने आठ बर्डी और एक बोगी की जबकि 2018 के चैंपियन चिक्करंगप्पा ने सात बर्डी बनाई।

वीर अहलावत ने 66 का कार्ड खेला और वह तीसरे स्थान पर हैं, जबकि अनुभवी ज्योति रंधावा, संदीप सिंह और चंडीगढ़ के आदिल बेदी ने समान 67 का स्कोर किया और वह संयुक्त चौथे स्थान पर हैं।

टूर्नामेंट के मेजबान और भारत के दिग्गज गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने पहले दौर में 77 का कार्ड खेला और वह संयुक्त 114वें स्थान पर है। मौजूदा चैंपियन शिव कपूर पीठ दर्द के कारण टूर्नामेंट से हट गए थे।

भाषा

पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments