नई दिल्ली: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के सेंटोरस मॉल में रविवार को भीषण आग लग गई.
मॉल के फूड कोर्ट में आग लग गई थी जिसके बाद अधिकारियों ने बचाव का काम शुरू कर दिया. राजधानी विकास प्राधिकरण (सीडीए) ने इस्लामाबाद के सेंटोरस मॉल में लगी आग पर दो घंटे के बाद काबू पा लिया.
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घटना का संज्ञान लिया और कहा कि उन्होंने संबंधित संस्थानों और अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘यह बहुत अफसोसजनक है कि यह घटना इस प्रसिद्ध व्यापार केंद्र में हुई. मैं कामना करता हूं कि जान का नुकसान न हो. पीड़ितों के वित्तीय नुकसान के लिए संवेदना और सहानुभूति.’
اسلام آباد کے سینٹاریس مال میں آتشزدگی کا نوٹس لیتے ہوئے وفاقی دارالحکومت کے متعلقہ اداروں اور حکام کو فوری کارروائی کی ہدایت کی ہے۔ بہت افسوس ہے کہ اس معروف کاروباری مرکز میں یہ واقعہ ہوا ہے۔ دعا ہے کہ کوئی جانی نقصان نہ ہوا ہو۔ متاثرین کے مالی نقصانات پر افسوس اور ہمدردی ہے۔
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) October 9, 2022
इस घटना पर संज्ञान लेते हुए गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने भी अधिकारियों से स्थिति नियंत्रण में सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश करने का आदेश दिया है.
सीडीए के अध्यक्ष और इस्लामाबाद के चीफ कमिश्नर रिटायर्ड कैप्टन मोहम्मद उस्मान यूनिस ने कहा कि दमकल, पाकिस्तानी नौसेना, वायु सेना और बचाव 1122 ने अग्निशमन अभियान में हिस्सा लिया.
सनाउल्लाह ने एक बयान में कहा कि आग के कारणों का पता लगाया जाना चाहिए और आंतरिक मंत्रालय को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाए.
इस्लामाबाद के उपायुक्त इरफान नवाज मेमन ने कहा कि आग पर 90 फीसदी काबू पा लिया गया है और मॉल को सील कर दिया गया है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, उपायुक्त ने कहा कि बचाव अभियान में कम से कम 14 आग बुझाने में लगी थी. साथ ही पड़ोसी शहर रावलपिंडी से और वाहनों का अनुरोध किया गया था. प्रशासन ने नेवी से हेलीकॉप्टर रेस्क्यू टीम भी मांगी थी.
इस्लामाबाद पुलिस ने एक बयान में कहा कि लोगों को बचा लिया गया और मॉल के पिछले दरवाजे से उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आग लगने का वीडियो वायरल हो गया जिस में इमारत से धुआं के गुबार निकलते दिख रहा है.
पुलिस ने कहा कि तलाशी अभियान अभी भी जारी है और किसी व्यक्ति या दुकान को नुकसान नहीं पहुंचा है.
उधर, पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने ट्वीट कर स्थिति के बेहतर होने की कामना की.
اللّہ رحم فرمائے۔ سب کی خیرکرے۔ https://t.co/btDU1o9b1N
— Maryam Nawaz Sharif (@MaryamNSharif) October 9, 2022
27 मंजिल की इमारत में एक पांच मंजिला शॉपिंग मॉल है जिसमें टॉप पर एक फूड कोर्ट और 23 मंजिला आवासीय और कार्यालय टावर हैं.
यह भी पढ़ें: दुनिया की बड़ी आर्थिक ताकतें अस्थिरता बढ़ा रही हैं, भारत संतुलन बनाए रखने के लिए क्या करे