scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशपत्रकार और एक्टिविस्ट रहीं गौरी लंकेश का परिवार राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ा

पत्रकार और एक्टिविस्ट रहीं गौरी लंकेश का परिवार राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ा

गौरी लंकेश की 5 सितंबर, 2017 को बेंगलुरु के राजराजेश्वरी नागा में उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Text Size:

मांड्या (कर्नाटक): पत्रकार और एक्टिविस्ट रहीं गौरी लंकेश का परिवार शुक्रवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुआ. पत्रकार की मां इंदिरा लंकेश और बहन कविता लंकेश राहुल गांधी के साथ पार्टी के मार्च में हिस्सा लिया. वरिष्ठ पत्रकार और एक्टिविस्ट गौरी लंकेश की 5 सितंबर, 2017 को बेंगलुरु के राजराजेश्वरी नागा में उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

लंकेश गौरी लंकेश पत्रिके की संपादक थीं, एक पत्रिका जिसे ‘एंटी स्टैबलिशमेंट’ के तौर बताया गया था.

नवंबर 2016 में, उन्हें मानहानि का दोषी ठहराया गया था और उन्हें छह महीने जेल की सजा सुनाई गई थी, जब उन्होंने 2008 में एक पीस छापा था जिसे कि धारवाड़ के एक भाजपा सांसद प्रह्लाद जोशी और भाजपा के उमेश दुशी को आपत्तिजनक लगा था. हालांकि, अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी और ऊंची अदालत में जाने की इजाजत दे दी थी.

इस बीच ट्विटर पर राहुल गांधी ने गौरी लंकेश की मां और बहन के साथ उस मार्च की तस्वीर साझा की है और कहा कि वह गौर लंकेश के पक्ष में खड़े हैं इसके अलावा उनके जैसे अनगिनत लोगों के साथ, जो भारत की सच्ची भावना का प्रतिनिधित्व करते हैं.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘गौरी सच के लिए खड़ी हुईं. गौरी साहस की लिए खड़ी हुईं. गौरी आजादी के लिए खड़ी हुईं. मैं गौरी लंकेश और उनके जैसे अनगिनत लोगों के साथ खड़ा होता हूं, जो की भारत की सच्ची भावना का प्रतिनिधित्व करते हैं. भारत जोड़ो यात्रा उनकी आवाज है. इसे कभी भी चुप नहीं कराया जा सकता.’

जैसा कि भारत जोड़ो यात्रा शुक्रवार को अपने 30वें दिन में प्रवेश कर गई, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक के मांड्या में के मलेनहल्ली से पदयात्रा फिर से शुरू की. पदयात्रा का समापन आज आदिचुंचनागिरी मठ स्टेडियम में होगा.

गुरुवार को सोनिया गांधी ने कर्नाटक के मांड्या जिले में पदयात्रा में शामिल हुई थीं. राहुल ने ट्वीट किया और अपनी मां कंधे पर हाथ रखकर चलते हुए एक तस्वीर पोस्ट की, ‘हम अतीत में तूफानों से गुजरे हैं; आज भी, हम सभी चुनौतियों को तोड़ देंगे और भारत को एकजुट करेंगे.’

राहुल गांधी अभी 3500 किमी भारत जोड़ो यात्रा मार्च को लीड कर रहे हैं जो कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक 12 राज्यों से होकर गुजरेगी. पदयात्रा रोजाना 25 किमी की दूरी तय करेगी.

पदयात्रा रोजाना 25 किमी की दूरी तय कर रही है. यात्रा का उद्देश्य 5 महीने में 12 राज्यों को कवर करना है. यह उत्तर की ओर मुड़ने से पहले कर्नाटक में 21 दिन तक चलेगी.

कांग्रेस के अनुसार, ‘भारत जोड़ी यात्रा’ भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र की विभाजनकारी राजनीति का मुकाबला करने और देश के लोगों को आर्थिक असमानताओं, सामाजिक ध्रुवीकरण और राजनीतिक केंद्रीकरण के खतरों के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित की जा रही है.

गौरतलब है कि राहुल गांधी के साथ पार्टी के सभी सांसद, नेता और कार्यकर्ता एक कंटेनरों में ठहर रहे हैं. कुछ कंटेनरों में स्लीपिंग बेड, शौचालय और एसी भी लगाए गए हैं. स्थान बदलने के साथ होने वाली तेज गर्मी और उमस को देखते हुए इस तरह की व्यवस्था की गई है.

इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है और यात्रा को आगामी चुनावी लड़ाई के लिए पार्टी को ऊपर ले जाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.


यह भी पढ़ें: वो छह वजहें जो बताती हैं कि क्यों भारत जोड़ो यात्रा सिर्फ सियासी तमाशा भर नहीं


 

share & View comments