scorecardresearch
Saturday, 22 November, 2025
होमखेलगंभीर आरपीएसजी की टी20 टीमों के वैश्विक ‘मेंटोर’ बने

गंभीर आरपीएसजी की टी20 टीमों के वैश्विक ‘मेंटोर’ बने

Text Size:

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर ( भाषा ) आर पी . संजीव गोयनका ग्रुप ने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और अपनी आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर को अपने क्रिकेट संचालन मामलों का वैश्विक ‘मेंटोर’ बनाया है ।

एलएसजी के साथ गंभीर अब दक्षिण अफ्रीका में आरपीएसजी समूह की टी20 टीम डरबंस सुपर जाइंट्स के भी मार्गदर्शक होंगे ।

गंभीर के मार्गदर्शन में एलएसजी ने पहले ही सत्र में प्लेआफ के लिये क्वालीफाई किया ।

गंभीर ने कहा ,‘‘ मैं सुपर जाइंट्स के वैश्विक मेंटोर के रूप में पूरी प्रतिबद्धता और जुनून के साथ काम करूंगा । सुपर जाइंट्स परिवार को विश्व स्तर पर अपनी छाप छोड़ते देखना सुखद पल है ।’’

भाषा मोना नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments