scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमलास्ट लाफपेपर का शेर कौन है?, दशहरा स्पेशल और असंभावित कॉमरेड ने फहराया 'लाल' झंडा

पेपर का शेर कौन है?, दशहरा स्पेशल और असंभावित कॉमरेड ने फहराया ‘लाल’ झंडा

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए पूरे दिन के सबसे अच्छे कार्टून.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के विशेष रूप से चित्रित कार्टून में, आलोक निरंतर बताते हैं कि कैसे शिवसेना के उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले दोनों गुट – खुद को ‘असली सेना’ के रूप में चित्रित करने के लिए संघर्ष में लगे हुए हैं – यह दोनों ही इस साल अलग-अलग दशहरा रैलियां करेंगे.

R. Prasad | Twitter@rprasad66 | The Economic Times
आर प्रसाद | Twitter@rprasad66 | The Economic Times

आर प्रसाद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के महासचिव दत्तात्रेय होसबाले की एक वेबिनार में टिप्पणी कर रहे हैं, जहां उन्होंने गरीबी, आय असमानता और बेरोजगारी को चुनौतियों के रूप में चिह्नित किया है इसके साथ ही उन्होंने कम्युनिस्टों पर निशाना साधा है.

Sajith Kumar | Twitter /@sajithkumar
साजिथ कुमार | Twitter /@sajithkumar

साजिथ कुमार टिप्पणी कर रहे हैं कि विपक्ष ने कैसे होसाबले की टिप्पणी को आरएसएस द्वारा मोदी सरकार की कमियों की स्वीकृति के रूप में ब्रांड किया है.

Sunil Agarwal & Ajit Ninan | Twitter /@SunilAgarwal58 | TOI
सुनील अग्रवाल और अजीत | Twitter /@SunilAgarwal58 | TOI

सुनील अग्रवाल और अजीत नायनन ने देश भर में दशहरा समारोह की पृष्ठभूमि में ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर ग्राहकों की सिफारिशों का हवाला दिया.

E P Unny | The Indian Express
ई पी उन्नी | The Indian Express

ई.पी. उन्नी ने भारत में चारे की महंगाई पर अपना नजरिया पेश किया है, जो इस साल अगस्त में नौ साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई, जिससे कृषि पर निर्भर परिवारों पर जबरदस्त प्रभाव पड़ा है.

(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments