scorecardresearch
Saturday, 22 November, 2025
होमखेलइगोर स्टिमक का करार एएफसी एशियाई कप 2023 तक बढा

इगोर स्टिमक का करार एएफसी एशियाई कप 2023 तक बढा

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर ( भाषा ) भारतीय पुरूष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने मंगलवार को अगले साल एएफसी एशियाई कप तक अपने करार में विस्तार पर हस्ताक्षर किये ।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की तकनीकी समिति ने पिछले महीने करार आगे बढाने का फैसला किया जिसे कार्यकारी समिति ने मंजूरी दी ।

कार्यकारी समिति ने तकनीकी समिति के सुझाव को भी स्वीकार कर लिया कि भारत को एशियाई कप फाइनल खेलना है तो कोच के करार का नवीनीकरण करना होगा ।

स्टिमक ने कहा ,‘‘ मैं बहुत खुश हूं कि एआईएफएफ ने प्रक्रिया पर भरोसा जताया है जो हमने शुरू की है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘क्वालीफायर में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम इस प्रक्रिया को जारी रखें ।’’

क्रोएशिया के स्टिमक 2019 से भारतीय टीम के कोच हैं और इस साल लगातार दूसरी बार टीम को एएफसी एशियाई कप के लिये क्वालीफाई कराया है। भारत तीसरे दौर के क्वालीफायर में ग्रुप डी में शीर्ष पर रहा था ।

भाषा

मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments