scorecardresearch
Sunday, 23 November, 2025
होमखेलराष्ट्रीय खेल: प्रणय पर प्रणीत की जीत से तेलंगाना ने केरल को हराकर बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीता

राष्ट्रीय खेल: प्रणय पर प्रणीत की जीत से तेलंगाना ने केरल को हराकर बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीता

Text Size:

सूरत, तीन अक्टूबर (भाषा)   विश्व चैंपियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत की शानदार लय में चल रहे एचएस प्रणय पर रोमांचक जीत के दम पर तेलंगाना ने राष्ट्रीय खेलों के मिश्रित टीम बैडमिंटन स्पर्धा में केरल को 3-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

पिछले काफी समय से लय तलाश रहे तोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले प्रणीत ने केरल के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी को बेहद करीबी मुकाबले में 18-21, 21-16, 22-20 से मात दी। उनकी इस जीत के बाद तेलंगाना ने 2-0 की बढ़त कायम कर ली थी।

प्रणीत की जीत से पहले बी सुमित रेड्डी और एन सिक्की रेड्डी की पति-पत्नी की जोड़ी के शानदार प्रदर्शन करते हुए एमआर अर्जुन और त्रिसा जॉली की युवा जोड़ी को 21-15 14-21 21-14 से हराया।

महिला एकल में सामिया फारूकी ने टीआर गौरीकृष्णा को एकतरफा मुकाबले में 21-5, 21-12 से हराकर तेलंगाना की जीत पर मुहर लगा दी।

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments