जयपुर, एक अक्तूबर (भाषा) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि राजस्थान में खिलाड़ियों के लिए अच्छा माहौल तैयार करना, अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं उपलब्ध कराना और प्रोत्साहन देना हमारी मुख्य प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार हर जिले, उपखंड और ग्राम पंचायतों में खेलों के विकास के लिए संकल्पित है और किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। ’’
गहलोत हनुमानगढ़ जिले के जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल की जिला स्तरीय प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘ग्रामीण ओलंपिक के आयोजन का मकसद हर वर्ग की प्रतिभाओं को मंच देने के साथ-साथ राज्य में आपसी प्रेम, भाईचारा, सामाजिक सौहार्द्र का माहौल तैयार करना है। ’’
वहीं गहलोत ने गंगानगर में कहा, ‘‘हम प्रदेश में खेलों का ऐसा माहौल बना रहे हैं, जिससे भविष्य में हमारी प्रतिभाएं देश-विदेश तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन करेंगी। ’’
इसके साथ ही गहलोत ने बीकानेर में भी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के तहत आयोजित प्रतिस्पर्द्धाओं का अवलोकन किया।
भाषा पृथ्वी रंजन नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
