ड्रोमोलैंड कासल (आयरलैंड), 21 सितंबर (भाषा) लाकोस्टे लेडीज ओपन डि फ्रांस में तीसरे स्थान पर रहीं भारत की दीक्षा डागर गुरुवार से यहां शुरू हो रहे केपीएमजी महिला आयरिश ओपन में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखने के इरादे से उतरेंगी।
झज्जर की 21 साल की दीक्षा के अलावा तीन अन्य भारतीय त्वेसा मलिक, अमनदीप द्राल और वाणी कपूर भी इस प्रतियोगिता में चुनौती पेश करेंगी।
सत्र की निराशाजनक शुरुआत के बाद त्वेसा ने कुछ हद तक लय हासिल कर ली है जबकि अमनदीप ने भी हाल में स्विस लेडीज टूर्नामेंट में लेडीज यूरोपीय टूर (एलईटी) का करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए संयुक्त सातवां स्थान हासिल किया था। वाणी भी मौजूदा सत्र में शीर्ष तीन में शामिल रह चुकी हैं।
एक अन्य भारतीय रिद्धिमा दिलावरी को प्रतीक्षा सूची में दूसरे स्थान पर रखा गया है।
ड्रोमोलैंड कासल में होने वाली इस प्रतियोगिता के साथ आयरलैंड में 10 साल बाद एलईटी की वापसी होगी।
भाषा
सुधीर नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.