scorecardresearch
Friday, 24 January, 2025
होमदेशअर्थजगतअमेजन ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के 9,000 से अधिक विक्रेताओं को अपने मंच पर जोड़ा

अमेजन ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के 9,000 से अधिक विक्रेताओं को अपने मंच पर जोड़ा

Text Size:

गुवाहाटी, 21 सितंबर (भाषा) ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन इंडिया ने कहा कि पूर्वोत्तर के 9,000 से अधिक विक्रेता उसके साथ पंजीकृत हैं और कंपनी के डिजिटल मंच पर व्यवसाय कर रहे हैं।

इस क्षेत्र के और व्यापारियों को अपने से जोड़ने के लिए कंपनी ने त्योहारी सीजन के दौरान विक्रेता शुल्क में 50 फीसदी की छूट दी है।

अमेजन इंडिया के निदेशक (निदेशक बाहरी पूर्ति) क्षितिज जैन ने कहा कि कंपनी विक्रेताओं को सशक्त करने के लिए निवेश करती रहेगी जिससे कि वे ई-वाणिज्य का उपयोग करते हुए भारत और दुनिया में कहीं के भी ग्राहकों तक पहुंच बना सकें और अपना व्यवसाय बढ़ा सकें।

उन्होंने बताया कि इस त्योहारी मौसम में पूर्वोत्तर क्षेत्र के 9,000 से अधिक विक्रेताओं को लाभ मिलने का अनुमान है। वे भरोसेमंद उत्पादों की व्यापक रेंज की पेशकश करेंगे। कंपनी ने 28 अगस्त से 26 अक्टूबर के बीच अमेजन पर पंजीयन करवाने वाले नए विक्रेताओं के लिए ‘रेफेरल शुल्क’ में 50 फीसदी कटौती की भी घोषणा की है।

भाषा

मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments