scorecardresearch
Friday, 24 January, 2025
होमदेशअर्थजगतलॉजिस्टिक लागत को घटाकर एक अंक में लाने की जरूरतः सिंधिया

लॉजिस्टिक लागत को घटाकर एक अंक में लाने की जरूरतः सिंधिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को लॉजिस्टिक लागत को घटाकर एक अंक (10 प्रतिशत से नीचे) में लाने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि सरकार की भूमिका नियामक की न होकर सुविधा-प्रदाता की है।

सिंधिया ने उद्योग मंडल फिक्की की तरफ से आयोजित लीड्स सम्मेलन में आपूर्ति शृंखला से जुड़े सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि हमें लॉजिस्टिक लागत को घटाकर एक अंक में लाने और सुधारों के बारे में प्रतिमान बदलने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘आपूर्ति शृंखला से जुड़े तीन प्रमुख बिंदु- मजबूती, जुझारूपन और विश्वसनीयता के हैं। वे एक सफल आपूर्ति शृंखला के प्रतिमान के पूर्व-निर्धारण को प्रदर्शित करते हैं।’’

सिंधिया ने कहा, ‘‘सरकार की भूमिका एक नियामक की न होकर सुविधा मुहैया कराने वाले की है। हम सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करें, चाहे हम सरकार में हों या निजी क्षेत्र का हिस्सा हों। हमें सुनिश्चत करना होगा कि सबको एकसमान अवसर मुहैया कराया जाए। उनकी सफलता में ही हमारी कामयाबी है और आखिरकार यह भारत की सफलता है।’’

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments