scorecardresearch
Friday, 24 January, 2025
होमदेशअर्थजगतएचपीसीएल के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिये चार्जिंग स्टेशन लगाएगी हीरो मोटोकॉर्प

एचपीसीएल के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिये चार्जिंग स्टेशन लगाएगी हीरो मोटोकॉर्प

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिये चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (एचपीसीएल) के साथ साझेदारी की है।

इस पहल के तहत दोनों कंपनियां पहले एचपीसीएल के पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग बुनियादी ढांचा स्थापित करेंगी। इसके बाद दोनों कारोबार में अन्य अवसरों के लिये गठजोड़ का दायरा बढ़ा सकती हैं।

हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को बयान में कहा कि पहले चरण में चार्जिंग स्‍टेशन की स्‍थापना चुनिंदा शहरों में की जाएगी। उसके बाद इसका विस्तार दूसरे शहरों में किया जाएगा। कंपनी का देशभर में ईवी चार्जिंग स्‍टेशन लगाने का लक्ष्य है।

हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ‘‘पवन मुंजाल ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि इलेक्ट्रिक वाहनों को आसानी और तेजी से अपनाया जाना तभी संभव होगा, जब ग्राहकों की चार्जिंग स्टेशन जैसे संबंधित बुनियादी ढांचे तक आसान और सुविधाजनक पहुँच होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एचपीसीएल के साथ हमारा सहयोग ईवी चार्जिंग स्टेशन के क्षेत्र में इस जरूरत को पूरा करेगा।’’

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments