मुंबई, 19 सितंबर (भाषा) परिसंपत्ति प्रबंधन मंच अल्फा ऑल्टरनेटिव्स ने कुछ समृद्ध लोगों एवं परिवारों के कार्यालयों से 130 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी जुटाई है।
फर्म के वरिष्ठ भागीदार ऋषिकेश परंदेकर ने सोमवार को पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पिछले दो साल में वह कुल 240 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी जुटा चुकी है।
वर्ष 2013 में स्थापित अल्फा ऑल्टरनेटिव्स ने अगस्त, 2020 में संपन्न वित्तपोषण के पहले दौर में 110 करोड़ रुपये जुटाए थे। यह कंपनी फिलहाल करीब 5,500 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का प्रबंधन कर रही है।
परंदेकर ने यह भी कहा कि कंपनी जल्द ही रियल एस्टेट कारोबार में कदम रखने की योजना बना रही है।
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.