नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने जियो सिनेमा ओटीटी के वायकॉम18 मीडिया के साथ प्रस्तावित विलय को मंजूरी दे दी है।
सीसीआई ने सोमवार को एक ट्वीट में लिखा कि बीटीएस इन्वेस्टमेंट और रिलायंस प्रोजेक्ट्स एंड प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सर्विसेज द्वारा निवेश के बाद उसने वायकॉम18 मीडिया के साथ जियो सिनेमा ओटीटी मंच के विलय को मंजूरी दे दी है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) और वायकॉम18 ने अप्रैल में बोधि ट्री सिस्टम्स के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की थी।
त्रिपक्षीय समझौते के हिस्से के रूप में बोधि ट्री…….वायकॉम18 में 13,500 करोड़ रुपये, आरआईएल की अनुषंगी रिलायंस प्रोजेक्ट्स एंड प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सर्विसेज 1,645 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
इस समझौते के तहत रिलायंस के लोकप्रिय जियो सिनेमा ओटीटी ऐप का वायाकॉम18 में विलय किया जाएगा।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.