नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा मानवता के लिए काम करने वाले संगठन के रूप में उभरी है।
उन्होंने प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर यहां पार्टी मुख्यालय में प्रदर्शनी, रक्तदान शिविर एवं कई कल्याणकारी कार्यक्रमों का उद्घाटन भी किया।
नड्डा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता ‘सेवा पखवाड़ा’ आयोजित कर मोदी का जन्मदिन मना रहे हैं।
इस पखवाड़े के तहत पर पार्टी दिव्यांग जनों के बीच सहायता उपकरणों का वितरण कर रही है, खादी उत्पादों को बढ़ावा दे रही है और मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर लगा रही है।
नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित है , इसलिए भाजपा उनके जन्मदिन के मौके पर ‘सेवा पखवाड़ा’ आयोजित कर रही है। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में भाजपा बस एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि मानवता के लिए सेवारत संगठन के रूप में उभरी है।
उन्होंने कहा कि भाजपा स्वच्छता अभियान भी चलाएगी, उनके बचपन के साहसिक कार्यों से लेकर उनके राजनीतिक करियर तक को दर्शाते हुए उनके जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगाएगी, देशभर में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर लगाएगी।
भाषा
राजकुमार दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
