scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशअर्थजगतशेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों की पूंजी 6.18 लाख करोड़ रुपये घटी

शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों की पूंजी 6.18 लाख करोड़ रुपये घटी

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा)शेयर बाजारों में शुक्रवार को आई जोरदार गिरावट से निवेशकों की संपत्ति 6.18 लाख करोड़ रुपये घट गई।

वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोर रुख और घरेलू धारणा कमजोर होने से शेयर बाजारों में गिरावट बनी हुई है।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट का सिलसिला कायम रहा और यह 1,093.22 अंक या 1.82 प्रतिशत और लुढ़ककर 58,840.79 अंक पर बंद हुआ।

इसी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 6,18,536.3 करोड़ रुपये घटकर 2,79,68,822.06 करोड़ रुपये रह गया।

सेंसेक्स में पिछले तीन दिन से जारी गिरावट के कारण 1,730.29 अंक या 2.85 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस दौरान निवेशकों को 7,02,371.88 करोड़ रुपये की हानि हुई है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments