scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशअर्थजगतजन-औषधि केंद्रों पर 60 रुपये में मिलेगा मधुमेह की दवा सीटाग्लिप्टिन का पत्ता

जन-औषधि केंद्रों पर 60 रुपये में मिलेगा मधुमेह की दवा सीटाग्लिप्टिन का पत्ता

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) सरकार ने मधुमेह की दवा सीटाग्लिप्टिन और इसके मिश्रण को शुक्रवार को बाजार में उतारा। इसके 10 गोलियों के पत्ते के दाम 60 रुपये रखे गए हैं। इस दवा की बिक्री जेनेरिक फार्मेसी स्टोर जन-औषधि केंद्रों पर होगी।

रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने बयान में कहा कि भारतीय औषधि और चिकित्‍सा उपकरण ब्यूरो (पीएमबीआई) ने जन औषधि केंद्रों पर सीटाग्लिप्टिन और इसके नए संस्करणों को उपलब्ध करवाना शुरू कर दिया है।

सीटाग्लिप्टिन फॉस्फेट की 50 मिलीग्राम की दस गोलियों के पैकेट का अधिकतम खुदरा मूल्य 60 रुपये है और 100 मिलीग्राम की गोलियों का पैकेट 100 रुपये का है।

बयान में कहा गया, ‘‘इस दवा के सभी प्रकार के दाम ब्रांडेड दवाओं से 60 से 70 प्रतिशत कम हैं। ब्रांडेड दवाओं की कीमत 160 रुपये से लेकर 258 रुपये तक है।’’

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments