scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशअर्थजगतअडाणी समूह अब दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक, अंबुजा, एसीसी का अधिग्रहण पूरा किया

अडाणी समूह अब दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक, अंबुजा, एसीसी का अधिग्रहण पूरा किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) अडाणी समूह ने अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी लि. के अधिग्रहण को पूरा कर लिया है। इसके साथ ही अडाणी समूह देश का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक बन गया है।

अडाणी परिवार ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उसने अपने विशेष उद्देश्यीय इकाई एंडेवर ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लि. के जरिये स्विस कंपनी होल्सिम के साथ सौदा और खुली पेशकश प्रक्रिया पूरी करने के साथ अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

बयान के अनुसार, ‘‘सौदे में होल्सिम की अंबुजा और एसीसी में हिस्सेदारी के अधिग्रहण के साथ बाजार नियामक सेबी के नियमन के अनुसार दोनों इकाइयों के लिये खुली पेशकश शामिल है।’’

इस अधिग्रहण का कुल मूल्य 6.50 अरब डॉलर है। इसमें होल्सिम की हिस्सेदारी और अंबुजा सीमेंट्स तथा एसीसी के लिये खुली पेशकश का मूल्य शामिल है। यह अडाणी का सबसे बड़ा अधिग्रहण है। साथ ही यह देश के बुनियादी ढांचा और सामाग्री खंड में अबतक का सबसे बड़ा विलय एवं अधिग्रहण सौदा है।

इस सौदे के पूरा होने के बाद अडाणी की अंबुजा सीमेंट्स में 63.15 प्रतिशत और एसीसी में 56.69 प्रतिशत हिस्सेदारी (अंबुजा सीमेंट्स के जरिये 50.05 प्रतिशत हिस्सेदारी) होगी।

इस पर अपनी प्रतिक्रिया में अडाणी समूह के प्रमुख गौतम अडाणी ने कहा, ‘‘भारत में सीमेंट क्षेत्र में वृद्धि की काफी गुंजाइश है और यह 2050 के बाद अन्य सभी देशों से आगे निकल जाएगा। यह इसे आकर्षक कारोबार बनाता है।’’

उल्लेखनीय है कि अडाणी समूह ने होल्सिम लि. की भारत में इकाइयों में नियंत्रणकारी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के सौदे की घोषणा की थी।

फिलहाल अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी की संयुक्त रूप से स्थापित क्षमता 6.75 करोड़ टन सालाना है।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments