scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशअर्थजगतसेंसेक्स ने 1,093 अंक का गोता लगाया, निफ्टी 347 अंक नीचे आया

सेंसेक्स ने 1,093 अंक का गोता लगाया, निफ्टी 347 अंक नीचे आया

Text Size:

मुंबई, 16 सितंबर (भाषा) कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजार शुक्रवार को गोता लगा गए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसक्स 1,093 अंक टूट गया, वहीं निफ्टी भी 347 अंक गिर गया।

दुनिया के कई केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बीच वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका और विदेशी संस्थागत निवेशकों की भारी बिकवाली से बाजार नीचे आया।

कारोबारियों के अनुसार, रुपये की विनियम दर में गिरावट से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई।

सेंसेक्स में लगातार तीसरे दिन गिरावट का सिलसिला कायम रहा और यह 1,093.22 अंक या 1.82 प्रतिशत लुढ़ककर 58,840.79 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1,246.84 अंक तक गिर गया था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 346.55 अंक यानी 1.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,530.85 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट में सबसे अधिक 4.51 प्रतिशत की गिरावट हुई। टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, एमएंडएम, विप्रो, टीसीएस और नेस्ले इंडिया के शेयर भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।

दूसरी तरफ केवल इंडसइंड बैंक का शेयर लाभ के साथ बंद हुआ।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘डॉलर सूचकांक में मजबूती के बीच स्थानीय स्तर पर मजबूत आर्थिक आंकड़ों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार ने वैश्विक बाजारों में गिरावट की प्रवृत्ति के सामने ‘आत्मसमर्पण’ कर दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका में मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने के बाद से केंद्रीय बैंक की अधिक आक्रामक नीति की आशंका वैश्विक बाजार का रुख तय कर रही है।’’

साप्ताहिक आधार में सेंसेक्स में 952.35 अंक या 1.59 प्रतिशत और निफ़्टी में 302.50 अंक या 1.69 प्रतिशत की गिरावट आई है।

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के शोध उपाध्यक्ष अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘सप्ताह के अंतिम दिन शेयर बाजारों में भारी बिकवाली दर्ज की गई और बाजार दो प्रतिशत के करीब टूट गया। बाजार में बड़े पैमाने पर बिकवाली देखी गई और सबसे ज्यादा असर सूचना प्रौद्योगिकी, रियल्टी और वाहन कंपनियों के शेयरों में देखने को मिला।’’

व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप में 2.85 प्रतिशत और स्मॉलकैप में 2.38 प्रतिशत की गिरावट आई है।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट नुकसान में बंद हुए।

वहीं, यूरोप के ज्यादातर बाजार गिरावट में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार भी बृहस्पतिवार को नुकसान के साथ बंद हुआ था।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.32 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 91.13 डॉलर प्रति बैरल पर पंहुचा गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 1,270.68 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments