scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशअर्थजगततमिलनाडु ने नए खरीफ धान की खरीद एक महीने पहले शुरू की

तमिलनाडु ने नए खरीफ धान की खरीद एक महीने पहले शुरू की

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) तमिलनाडु में एक महीने पहले यानी सितंबर से नए खरीफ धान की खरीद शुरू हो गई है और राज्य सरकार ने खरीफ विपणन सत्र 2022-23 में अबतक 56,900 टन से अधिक धान की खरीद की है। खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आमतौर पर खरीफ धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद अक्टूबर से शुरू होती है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘तमिलनाडु सरकार ने केंद्र सरकार से अनुमति लेकर अग्रिम खरीद शुरू कर दी है। अबतक करीब 56,903 टन धान की खरीद हो चुकी है।’’

पंजाब जैसे अन्य प्रमुख धान उत्पादक राज्य अगले महीने से खरीद शुरू करेंगे।

मंत्रालय का लक्ष्य खरीफ विपणन सत्र 2022-23 में केंद्रीय पूल के लिए 518 लाख टन धान की खरीद करना है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments