scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशअर्थजगतटाटा कंज्यूमर ने डेविड एटकिंसन को ब्रिटेन, आयरलैंड कारोबार का प्रमुख बनाया

टाटा कंज्यूमर ने डेविड एटकिंसन को ब्रिटेन, आयरलैंड कारोबार का प्रमुख बनाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) दैनिक उपयोग की वस्तुएं (एफएमसीजी) बनाने वाली टाटा समूह की इकाई टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स (टीसीपी) ने डेविड एटकिंसन को अपने ब्रिटेन और आयरलैंड स्थित कारोबार का प्रमुख एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

टीसीपी ने एक बयान में कहा कि कंट्री हेड के तौर पर इस नई भूमिका में एटकिंसन ब्रिटेन और आयरलैंड में कारोबार की अगुवाई करेंगे। इसमें कहा गया कि यह घोषणा अहम अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कारोबार को मजबूत करने की कंपनी की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

एटकिंसन टीसीपी में आने से पहले हेन डेनियल्स ग्रुप में प्रबंध निदेशक थे।

टीसीपी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ब्रांडेड चाय कंपनी है और भारत समेत अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसकी मौजूदगी है।

इसके पेय ब्रांड हैं टाटा टी, टेटली, ऐट ओ’क्लॉक कॉफी, टाटा कॉफी ग्रांड, हिमालयन नेचुरल मिनरल वॉटर, टाटा वॉटर प्लस और टाटा ग्लुको प्लस।

भाषा मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments